नकली दवाओं पर नकेल कसने टीम बनी
जगदलपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में जगदलपुर शहर में नशीली दवाओं की लगातार बढ़ती बिक्री पर नकेल कसने के लिए शहर की पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया है. यह टीम औषधि विभाग के सहयोग से मेडिकल स्टोर्स एवं अन्य दुकानों में छापेमारी करेगी.
ज्ञात हो कि सोमवार रात को जगदलपुर के महारानी अस्पताल के सामने बजरंग मेडिकल स्टोर्स में छापा मार कर बिना चिकिसकीय पर्ची के नशीली दवाएं बेचते पकड़ा गया. पुलिस के अनुसार तीन एम्पुल नशीली दवा बरामद की गई हैं.
उल्लेखनीय है कि शहर के कुछ मेडिकल स्टोर्स संचालक काफी समय से खुलेआम बिना पर्ची के नशीली दवाएं एमआरपी से अधिक कीमत पर बेच रहे हैं. इसके पहले भी चांदनी चौक स्थित मेडिकल स्टोर्स से दवाएं बरामद की गई थीं. मामले में ड्रग इंस्पेय्टर महेश नागवंशी ने कहा कि शहर से थोक दवा विक्रेताओं से 15 सैम्पल लिए गए हैं. इहें जांच के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
एसपी अजय यादव के निर्देश पर नशीली दवाओं की बिक्री पर नकेल कसने सीएसपी देवनारायण पटेल के नेतृव में टीम का गठन किया गया है. टीम के द्वारा लगातार जांच अभियान चलाया जाएगा.