देश विदेश

बांग्लादेश में जमात नेता को मृत्युदंड

ढाका | एजेंसी: बांग्लादेश के सर्वोच्च न्यायालय ने जमात-ए-इस्लामी के वरिष्ठ नेता अब्दुल कादिर मुल्ला को युद्ध अपराधों के लिए मौत की सजा सुनाई है.

द डेली स्टार के मुताबिक, अदालत ने 1971 के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम के दौरान हजरत अली लस्कर और उसके परिवार के लोगों की हत्या के लिए उम्रकैद की सजा को कम पाते हुए उसे मौत की सजा में तब्दील कर दिया.

फरवरी में जमात-ए-इस्लामी के सहायक सचिव मुल्ला को बांग्लादेश के अंतर्राष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने उम्र कैद की सजा सुनाई थी.

यह फैसला देश में युवाओं का आंदोलन भड़कने के बाद आया. यह आंदोलन कई सप्ताह तक चलता रहा.

मुल्ला के वकील ने कहा कि वह फैसले पर पुनर्विचार के लिए अपील करेंगे.

error: Content is protected !!