तकनीकराष्ट्र

कानून के अधीन हों इंटरनेट कंपनियां

नई दिल्ली | एजेंसी: सोशल मीडिया के दुरुपयोग को लेकर सरकार की चिंता को देखते हुए खुफिया ब्यूरो (आईबी) के प्रमुख आसिफ इब्राहिम ने कहा कि इंटरनेट पर विभिन्न सेवाएं प्रदान करने वाली विदेशी कंपनियों को भारतीय कानून के अधीन लाया जाना चाहिए.

दिल्ली में आयोजित राज्यों के पुलिस महानिदेशकों के वार्षिक सम्मेलन में इब्राहिम ने कहा कि सोशल मीडिया का सांप्रदायिक हिंसा के लिए दुरुपयोग किए जाने के अनेक मामले सामने आए हैं.

इब्राहिम ने कहा, “ग्रामीण इलाकों में सौहाद्र्रपूर्वक रहते आने की लंबी परंपरा को सांप्रदायिक हिंसा के जरिए खत्म करने की बेहद चिंताजनक प्रवृत्ति सामने आई है.”

उन्होंने आगे कहा कि कई बार इंटरनेट पर जानबूझकर विद्वेषपूर्ण सामग्री डाल दी जाती है, और सुरक्षाकर्मी दोषियों के खिलाफ एक सीमा में ही कार्रवाई कर पाते हैं.

इब्राहिम ने इंटरनेट पर विभिन्न सेवा प्रदान करने वाली कंपनियों को भारतीय कानून के अधीन लाए जाने का सुझाव दिया और कहा, “इसके लिए कानूनी ढांचा तैयार किया जा रहा है.”

error: Content is protected !!