रुपया अब तक सबसे नीचे 77.42 पर पहुंचा
नई दिल्ली | डेस्क: अमेरिकी डॉलर की तुलना में रुपया 77.42 पर पहुंच गया, जो अभी तक का रुपये का सबसे निचला स्तर है. इसे लेकर देश भर में चिंता का माहौल है.
कांग्रेस ने डॉलर के मुक़ाबले रुपए की क़ीमत गिरने को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को घेरा है.
सोमवार को एक समय रुपए की क़ीमत डॉलर के मुक़ाबले 51 पैसे नीचे गिरकर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुँच गई थी. उस समय डॉलर की क़ीमत 77.41 रुपए तक पहुँच गई थी.
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर लिखा है कि भारत के इतिहास में आज रुपया आईसीयू में. उन्होंने मोदी सरकार पर तंज़ करते हुए लिखा है कि रुपया मार्गदर्शक मंडल की उम्र कब का पार कर चुका है, उन्होंने तेल की बढ़ती क़ीमतों का भी ज़िक्र किया और कहा कि मोदी है तो मुमकिन है.
कांग्रेस पार्टी ने भी आधिकारिक ट्विटर हैंडल से रुपए की क़ीमत पर केंद्र सरकार को घेरा है और कहा है कि मोदी सरकार की ग़लत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था रसातल में पहुँच गई है. कांग्रेस ने तेल की क़ीमत और शेयर बाज़ार की गिरावट का भी ज़िक्र किया है.