स्विस अकाउंट की जानकारी मिलेगी
नई दिल्ली | संवाददाता: स्विस बैंकों में अकाउंट की जानकारी 2018 से मिलने लगेगी. इस संबंध में भारत तथा स्विटजरलैंड के बीच एक समझौता हुआ है. देश के राजस्व सचिव डॉक्टर हसमुख अधिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उनके अनुसार भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन के कार्यान्वयन के लिए दोनों देशों के बीच संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किया जाना एक बड़ा क़दम है.
1/2 Signing of Joint Declaration for implementation of Automatic Exchange of Information (AEOI) between India and Switzerland is a big step
— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) 22 नवंबर 2016
2/2 The income tax deptt will be able to obtain information from accounts of all Indians stashed in Switzerland from 2018 onwards
— Dr Hasmukh Adhia (@adhia03) 22 नवंबर 2016
भारत की ओर से प्रत्यक्ष कर बोर्ड के अध्यक्ष सुशील चंद्रा और स्विटजरलैंड की ओर से भारत में स्विस दूतावास के डेप्यूटी चीफ ऑफ मिशन गिल्स रोड्यूट ने मंगलवार यहां सूचना के स्वत:आदान-प्रदान के क्रियान्वयन संबंधी ‘संयुक्त घोषणा’ पर हस्ताक्षर किये.
इसके परिणामस्वरूप अब स्विटजरलैंड में 2018 से खोले गये भारतीय नागरिकों के खातों की वित्तीय लेन-देन की सूचना सितंबर, 2019 और इसके बाद भारत को स्वत: ही मिलना संभव हो जायेगा.
माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों को काले धन से लड़ने में मदद मिलेगी. हाल ही में मोदी सरकार ने देश में काले धन से लड़ने के नाम पर नोटबंदी की है.