देश विदेशबाज़ारव्यापार

स्विस अकाउंट की जानकारी मिलेगी

नई दिल्ली | संवाददाता: स्विस बैंकों में अकाउंट की जानकारी 2018 से मिलने लगेगी. इस संबंध में भारत तथा स्विटजरलैंड के बीच एक समझौता हुआ है. देश के राजस्व सचिव डॉक्टर हसमुख अधिया ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उनके अनुसार भारत और स्विट्ज़रलैंड के बीच ऑटोमैटिक एक्सचेंज ऑफ़ इन्फ़ॉर्मेशन के कार्यान्वयन के लिए दोनों देशों के बीच संयुक्त बयान पर हस्ताक्षर किया जाना एक बड़ा क़दम है.

 

 

भारत की ओर से प्रत्‍यक्ष कर बोर्ड के अध्‍यक्ष सुशील चंद्रा और स्विटजरलैंड की ओर से भारत में स्विस दूतावास के डेप्‍यूटी चीफ ऑफ मिशन गिल्‍स रोड्यूट ने मंगलवार यहां सूचना के स्‍वत:आदान-प्रदान के क्रियान्‍वयन संबंधी ‘संयुक्‍त घोषणा’ पर हस्‍ताक्षर किये.

भारत और स्विटजरलैंड के बीच सूचना के स्‍वत:आदान-प्रदान के क्रियान्‍वयन संबंधी ‘संयुक्‍त घोषणा’ पर हस्‍ताक्षर

इसके परिणामस्‍वरूप अब स्विटजरलैंड में 2018 से खोले गये भारतीय नागरिकों के खातों की वित्‍तीय लेन-देन की सूचना सितंबर, 2019 और इसके बाद भारत को स्‍वत: ही मिलना संभव हो जायेगा.

माना जा रहा है कि इससे दोनों देशों को काले धन से लड़ने में मदद मिलेगी. हाल ही में मोदी सरकार ने देश में काले धन से लड़ने के नाम पर नोटबंदी की है.

error: Content is protected !!