बाज़ार

विदेशों को निर्यात में बढ़ोतरी

नई दिल्ली | एजेंसी: भारत का निर्यात मई माह में 12.4 फीसदी बढ़ा है. यह देश के अर्थव्यवस्था के लिये अच्छे संकेत वाला माना जा रहा है. गौरतलब है कि देश का निर्यात मई महीने में 27.99 अरब डॉलर दर्ज किया गया. गत छह महीने में हुई इस वृद्धि की वजह रुपये का कमजोर होना भी माना जा रहा है.

इस बात की जानकारी सरकार ने बुधवार को दी है. वाणिज्य व उद्योग मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, कमजोर रुपये ने आयात पर भी प्रभाव डाला जिससे मई महीने में इसमें 11.41 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई और यह 39.23 अरब डॉलर रहा.

हालांकि, व्यापार घाटा पिछले महीने के 10.08 के मुकाबले बढ़ कर मई में 11.23 अरब डॉलर हो गया.

चालू वित्त वर्ष के प्रथम दो माह में निर्यात 53.63 अरब डॉलर रहा, जिसमें गत वर्ष की 49.26 अरब डॉलर के मुकाबले 8.87 फीसदी की वृद्धि हुई है.

हालांकि, 2014-15 के अप्रैल-मई में आयात 13.16 फीसदी गिरकर 74.95 अरब डॉलर रहा, जो इसी अवधि में वित्त वर्ष 2013-14 में 86.31 अरब डॉलर था.

अप्रैल-मई 2014-15 में व्यापार घाटा 21.32 अरब डॉलर रहा, जो कि पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 37.04 अरब डॉलर था.

मई महीने में तेल आयात 2.5 फीसदी बढ़ कर 14.46 अरब डॉलर रहा, जबकि गैर तेल उत्पादों के आयात में 17.9 फीसदी की गिरावट रही, जो मई 2013 के 30.16 अरब डॉलर की तुलना में 24.76 अरब डॉलर रहा.

error: Content is protected !!