राष्ट्र

भारत में भूकंप से 72 मरे

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: भारत में शनिवार को आए भूकंप के कारण अभी तक कुल 72 लोगों की मौत हो चुकी है. एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस भूकंप से बिहार में 56 लोगों की जान जा चुकी है. रक्षा सचिव आर.के. माथुर और विदेश सचिव एस. जयशंकर के साथ एक प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए गृहसचिव एल.सी. गोयल ने कहा कि भूकंप के कारण उत्तर प्रदेश में 12 लोगों की मौत हो चुकी है.

गोयल ने कहा, “भूकंप में हताहत हुए लोगों की संख्या 71 हो चुकी है. जलजले के कारण बिहार में 56, उत्तर प्रदेश में 12, पश्चिम बंगाल और राजस्थान में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है.”

उन्होंने कहा कि भूकंप के कारण बिहार में 175, पश्चिम बंगाल में 37, उत्तर प्रदेश में 70 सिक्किम में नौ और राजस्थान में सात लोग घायल हुए हैं.

उल्लेखनीय है कि नेपाल में शनिवार को आए भूकंप और उसके बाद आए झटकों में अब तक 3,700 लोगों की मौत हो चुकी है और 6,500 लोग घायल हुए हैं. रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.9 मापी गई थी.

error: Content is protected !!