F-16: अमरीका पर ख़फा भारत
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: पड़ोसी देश पाकिस्तान को लड़ाकू विमान बेचे जाने की खबरों से भारत अमरीका से ख़फा है. भारत ने शनिवार को कड़े लहजे में कहा कि वह अमरीका की ओर से पाकिस्तान को आठ एफ-16 लड़ाकू जेट विमान बेचने के फैसले से खफा है. भारत के विदेश मंत्रालय ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह अमरीका के उस दावे को खारिज करता है, जिसमें कहा गया है कि करीब 70 करोड़ डॉलर के इस सौदे से पाकिस्तान को आतंकवाद से निपटने में मदद मिलेगी.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने एक ट्वीट में कहा, “हम ओबामा प्रशासन द्वारा पाकिस्तान को एफ-16 विमानों को बेचने के इस फैसले से निराश हैं. हम उनके इस तर्क से सहमत नहीं हैं कि इस तरह के सौदे से पाकिस्तान को आतंकवाद का सामना करने में मदद मिलेगी.”
We are disappointed at the decision of the Obama Administration to notify the sale of F-16 aircrafts to Pakistan pic.twitter.com/NGdrAL2m9i
— Vikas Swarup (@MEAIndia) 13-फ़रवरी-2016
उन्होंने कहा, “इस संबंध में पिछले कई साल के रिकॉर्ड कुछ और ही कहानी कहते हैं. इस संदर्भ में अमरीका के राजदूत को तलब कर उनके समक्ष अपनी असहमति जाहिर की जाएगी.”