हीरा ग्रूप पर आयकर छापा
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में कई औद्योगिक घरानों पर छापेमारी की कार्रवाई जारी है. हालांकि कहा जा रहा है कि इस छापेमारी की खबर पहले से ही कुछ औद्योगिक घरानों को मिल गई थी. इसलिये इस बात की संभावना कम ही है कि आयकर विभाग को कुछ खास सफलता हाथ लगेगी.
हीरा ग्रुप समेत कई बडे़ ग्रुप की फैक्ट्रियों पर आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छापामार कार्रवाई की. दिल्ली से आधी रात को विशेष विमान से सीआरपीएफ समेत कुल 120 लोगों की टीम ने रायपुर, बिलासपुर और रायगढ़ के कई ठिकानों पर कार्रवाई की है. इसे 500 करोड़ से ज्यादा की टैक्स चोरी का मामला बताया जा रहा है.
रायगढ़ में हीरा ग्रुप की खरसिया के जवाहर नगर में स्थित कार्यालय 15 दिनों से बंद है. कंपनी के छाल बोजिया साईड में भी निर्माणाधीन साइड में भी कुछ दिनों से काम बंद. माना जा रहा है कि कंपनी को छापे की भनक लग चुकी थी और कंपनी ने इससे पहले ही अपनी तैयारी कर ली थी.