जानिये: आपको कितना आयकर देना होगा
रायपुर | संवाददाता: वित्त मंत्री ने देश का बजट बुधवार को पेश कर दिया है. मध्यम वर्ग तथा नौकरीपेशा वर्ग की निगाह बजट पर यह जानने के लिये लगी रहती है कि क्या आयकर देने की दर बढ़ने वाली है. इस बार के बजट में मोदी सरकार ने आयकर में कमी की है. तीन लाख की कमाई पर कोई आयकर नहीं देना पड़ेगा. अपनी सैलरी या फिर अपनी कमाई के हिसाब से अब आपको कितना कर देना होगा, इस सारणी के ज़रिये जानिये.
* 3 लाख रुपये तक की सालाना कमाई पर कोई आयकर नहीं.
* 4 लाख रुपये पर पहले 10 हजार आयकर लगता था अब 7,500 हजार रुपये लगेगा.
* 5 लाख रुपये पर पहले 20 हजार आयकर लगता था अब 12,500 हजार रुपये लगेगा.
* 6 लाख रुपये पर पहले 45 हजार आयकर लगता था अब 32 हजार रुपये लगेगा.
* 7 लाख रुपये पर पहले 65 हजार आयकर लगता था अब 52,500 हजार रुपये लगेगा.
* 8 लाख रुपये पर पहले 85 हजार आयकर लगता था अब 72,500 हजार रुपये लगेगा.
* 9 लाख रुपये पर पहले 1.05 लाख आयकर लगता था अब 92,500 हजार रुपये लगेगा.
* 10 लाख रुपये पर पहले 1.25 लाख आयकर लगता था अब 1,12,500 रुपये लगेगा.