बीजापुर में आईईडी विस्फोट में 3 जवान घायल
बीजापुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित बीजापुर में पुलिस ने, संदिग्ध माओवादियों द्वारा लगाए गए आईईडी ब्लॉस्ट में तीन जवानों के घायल होने की बात कही है. पुलिस का कहना है कि घायल जवान खतरे से बाहर हैं.
पुलिस के अनुसार बीजापुर ज़िले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड के जवान माओवादियों के ख़िलाफ़ एक ऑपरेशन के लिए निकले हुए थे.
इस ऑपरेशन से वापसी के दौरान गंगालूर थाने के ग्राम तोड़का के पास डीआरजी के जवान, पहले से लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गए.
आईईडी विस्फ़ोट में तीन जवानों को हल्की चोट आई है. हालांकि तीनों जवान खतरे से बाहर है.
पुलिस ने इस विस्फोट के बाद इलाके में सर्चिंग अभियान तेज़ कर दिया है.
तस्वीर: सांकेतिक