बस्तरसुकमा

छत्तीसगढ़: 50 किलो आईईडी बरामद

सुकमा | समाचार डेस्क: छत्तीसगढ़ पुलिस ने सुकमा जिलें से गुरुवार को 50 किलो का आईईडी बरामद किया है. जिसमें से एक 30 किलो का तथा दूसरा 20 किलो का था. सुरक्षा बलों ने इन दोनों विस्फोटकों को भेज्जी थाना क्षेत्र से बरामद किया है.

गुरुवार को गश्त पर निकली सीआरपीएफ की 219 बटालियन को यह दोनों बम गोरखा कैंप के पास सड़कों के किनारे लगे मिले.

सुरक्षा बलों ने तुरंत बम दस्ते को बुलाकर उसे निष्क्रिय करवाया. दोनों विस्फोटकों को स्टील के बर्तनों में रखा गया था.

भद्राचलम में 3 नक्सली गिरफ्तार

जिला सुकमा में चलाए जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत् विशेष आसूना शाखा छत्तीसगढ़ के मुखबिर की सूचना पर 208 वाहिनी कोबरा कमाण्डेन्ट पीएस यादव के नेतृत्व में 208 वाहिनी कोबरा भद्राचलम की टीम तथा जिला पुलिस की संयुक्त पार्टी द्वारा स्थानीय बस स्टैण्ड भद्राचलम में दबिश देकर कवासी सोमडू(30), बंजाम भीमा(25), माड़वी रामा(30) संदिग्ध नक्सलियों को पकड़ा.

संदिग्ध नक्सलियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा जिला सुकमा में घटित विभिन्न घटनाओं में शामिल होना बताया. गिरफ्तार नक्सलियों के उपर छत्तीसगढ़ शासन के ईनाम पॉलिसी के तहत् कवासी सोमडू पर 3 लाख, बंजाम भीमा पर 1 लाख का ईनाम उद्घोषित है. इन नक्सलियों को भद्राचलम में 7 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया.

error: Content is protected !!