मैं राजीव गांधी की बेटी: प्रियंका
अमेठी | एजेंसी: प्रियंका गांधी वाड्रा ने नरेंद्र मोदी द्वारा उन्हें ‘बेटी’ जैसी बताए जाने पर पलटवार किया है.
अपने भाई कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के लिए प्रचार करने अमेठी पहुंचीं प्रियंका ने गुरुवार को मोदी के बयान के बारे में संवाददाताओं द्वारा पूछे जाने पर कहा, ‘मैं राजीव गांधी की बेटी हूं.’
उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता राजीव गांधी देश के लिए शहीद हुए. वह मेरे मन में और मेरे दिल में हैं, उनकी तुलना किसी के साथ नहीं हो सकती.’
गौरतलब है कि मोदी ने एक साक्षात्कार में कहा था कि प्रियंका उनकी बेटी जैसी हैं. वह उन पर कोई राजनीतिक हमला नहीं करेंगे.
इससे पहले तिलोई में एक नुक्कड़ सभा के दौरान प्रियंका ने कहा कि अमेठीवासियों से कहा कि आप लोग खुद तय करिये कि कौन साफ नीयत से आपका विकास कर जीवन में बदलाव लाएगा. उन्होंने कहा कि राहुल ने अमेठी का पिछले 10 साल में बहुत विकास किया है.
उन्होंने कहा कि राहुल ने अमेठी को रेलगाड़ियों और राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ा. राष्ट्रीय स्तर से संस्थान खुलवाए. महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के जरिए आत्मनिर्भर बनाया और जिले में दर्जनों सरकारी बैंक खुलवाए.
उन्होंने कहा, ‘जिस तरह मेरे पिता और अमेठी के पूर्व सांसद राजीव गांधी दूरदर्शी थे, ठीक उसी तरह राहुल भी दूरदर्शी सोच के हैं.’
प्रियंका ने कहा, ‘ये आप लोगों को तय करना है कि कौन साफ नीयत से आपका विकास कर सकेगा. बाहर से आए लोग या जिससे आपका पारिवारिक रिश्ता है.’
आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी कुमार विश्वास और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की प्रत्याशी स्मृति ईरानी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा कि बाहर से आकर आलोचना करने वाले चुनाव के बाद दिखाई नहीं देंगे.