राजनांदगांव में गैस सिलेंडर फटने से पति-पत्नी और बेटी जिंदा जले
राजनांदगांव|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में शुक्रवार को संभवतः घरेलू गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई. मरने वाले में पति-पत्नी और बेटी शामिल है.
हादसा इतना भीषण था कि घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. आसपास के घरों को भी नुकसान पहुंचा है.
घटना के बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
पुलिस के मुताबिक घटना बसंतपुर थाना क्षेत्र के भवरमरा गांव की है.
घटना आज सुबह उस समय हुई जब पूरा परिवार घर पर ही था. अचानक गैस सिलेंडर में विस्फोट हो गया. विस्फोट की आवाज इतनी जोरदार थी कि दूर-दूर तक सुनाई थी.
आसपास के घर की दीवारें भी हिल गईं. लोग कुछ समझ पाते उससे पहले ही घर से आग की लपटें उठती दिखाई दी.
आस-पास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम को दी.सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई.
आग पर काबू पाने के बाद पुलिस की टीम घर के अंदर पहुंची तो वहां तीन लाशें पड़ी हुई थीं.
बताया गया मृतक भागवत सिन्हा किराना दुकान चलाते थे. पत्नी तामेश्वरी सिन्हा गृहणी थी. दोनों की एक तीन साल की बेटी भाव्या थी.घटना में तीनों जिंदा जल गए.
फोरेंसिक टीम मौके से साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस आसपास के लोगों के बयान ले रही है.