छत्तीसगढ़ से जारी है मानव तस्करी
रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ से लड़कियों की मानव तस्करी धड़ल्ले से जारी है. जशपुर की एक नाबालिक लड़की को रायपुर पुलिस के एसआई अजय शर्मा व पीड़िता के रिश्तेदार ने मिलकर दिल्ली के माधवपुरी से बरामद किया है. तीन माह पहले इस नाबालिक लड़की के गायब हो जाने की शिकायत पीड़िता के परिजनों ने जशपुर के मनोरा चौकी में दर्ज कराई थी.
पीड़िता के परिजन जशपुर पुलिस के द्वारा कार्यवाही न करने से परेशान थे. पीड़िता तो उसके गांव वापस लाया गया है. मानव तस्करी की शिकार नाबालिक पीड़िता ने बताया कि उसे प्लेसमेंट एजेंसी के ऋतू तथा बिजय ने एक लाख रुपयों में दिल्ली में बेच दिया गया था. जहां पर उसके साथ मारपीट की जाती थी.
मानव तस्करी की शिकार इस पीड़िता ने खुलासा किया है कि प्लेसमेंट एजेंसी के शिकंजे में अब भी 4000 के करीब लड़कियां हैं.
संबंधित खबरें-
छत्तीसगढ़ से 5हजार लड़कियों की तस्करी
मानव तस्करी का जवाब आत्म निर्भरता
छत्तीसगढ़ में कैदी करा रहे मानव तस्करी
छत्तीसगढ़ के लापता बच्चों पर SC सख्त
मानव तस्कर ने महिला पुलिस को धमकाया
छत्तीसगढ़ का ‘लापतागंज’, रायपुर!