ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

तिल्दा-नेवरा के पेंट फैक्ट्री में भीषण आग

रायपुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा के औद्योगिक क्षेत्र बरतोरी में स्थित संजय केमिकल फैक्ट्री में शनिवार की सुबह भीषण आग लग गई.

आग की लपटें इतनी तेज है कि इसकी चपेट में आने से वहां काम कर रहे दो मजदूर झूलस गए हैं.

साथ ही प्लांट में रुक-रुककर ब्लाल्टिंग हो रही है. इसके आस-पास के क्षेत्रों में हड़कंप मच गया है.

पुलिस के मुताबिक घटना स्थल तिल्दा-नेवरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आता है.

इस फैक्ट्री में पेंट बनाने का काम किया जाता है. शनिवार की सुबह करीब आठ बजे एक टैंकर में ब्लॉस्ट हो गई, जिससे फैक्ट्री में भीषण आग लग गई.

बताया जा रहा है कि यहां पेंट में मिलाने के लिए केमिकल का उपयोग किया जाता है.

इस वजह से फैक्ट्री के अंदर काफी मात्रा में केमिकल रखा हुआ था.

केमिकल में आग पकड़ने के कारण देखते ही देखते आग की लपटे काफी तेज गई और पूरा प्लांट इसकी चपेट में आ गया.

साथ ही लगातार ब्लॉस्ट होने से फैक्ट्री से काले धूएं का गुब्बार उठने लगा, जिस कई किलोमीटर दूर तक देखा जा सकता है.

घटना की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची.

भीषण आग को देखते हुए फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां बुलानी पड़ी.

3 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.

बताया गया कि  घटना सुबह करीब साढ़े 7 बजे की है. एक केमिकल से भरा हुआ टैंकर खाली हो रहा था.

एक मजदूर उसे पाइप के सहारे ड्रम में डाल रहा था. इस दौरान अचानक पाइप में आग लग गई.

इससे मजदूर का पैर और चेहरा झुलस गया. उसे रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

इसके अलावा एक अन्य मजदूर को हल्की चोटें आई हैं.

आग पूरे फैक्ट्री में फैल गई थी. जिस वजह से आग से फैक्ट्री पूरी तरह जलकर खाक हो गया है.

error: Content is protected !!