तेलंगाना के लिए ऐतिहासिक दिन: टीआरएस
हैदराबाद | एजेंसी: तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने तेलंगाना विधेयक के संसद में पेश किए जाने की प्रशंसा करते हुए गुरुवार को कहा कि यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक ऐतिहासिक दिन है.
टीआरएस नेता हरीश राव ने कहा कि विधेयक के पेश होने के बाद पृथक तेलंगाना राज्य के अभियान ने अपना लक्ष्य लगभग पूरा कर लिया है.
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि 13 फरवरी इतिहास में स्वर्णिम दिवस के रूप में दर्ज किया जाएगा. उन्होंने कहा कि टीआरएस के संस्थापक के. चंद्रशेखर राव 14 साल पहले जिस आंदोलन को शुरू किया था, वह सफल हो गया है.
विजयवाड़ा के सांसद एल. राजगोपाल द्वारा लोकसभा में पेप्पर स्प्रे का इस्तेमाल किए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इसने लगभग छह दशकों से तेलंगाना के लोगों पर आंध्र के दमनकारी शासन की झलक पेश की है.
राव ने राजगोपाल और तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) सांसद एम. वेणुगोपाल रेड्डी को संसद से निलंबित करने तथा भविष्य में उनके चुनाव लड़ने पर रोक लगाने की मांग की.