छत्तीसगढ़

107 हाईस्कूलों को हायर सेकेण्डरी का दर्जा

रायपुर: छत्तीसगढ़ में सरकार ने 107 शासकीय हाईस्कूलों का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी स्कूल का दर्जा दिया है. इनमें जांजगीर-चांपा जिले के 16, दुर्ग जिले के 12, सरगुजा जिले के चार, राजनांदगांव जिले के 15, रायगढ़ जिले के चार, रायपुर जिले के 11, बिलासपुर जिले के सात, मुंगेली जिले के तीन, महासमुंद जिले के चार, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के पांच, कबीरधाम जिले के छह, बलौदाबाजार जिले के सात, बेमेतरा जिले के एक, बस्तर जिले के एक, बालोद जिले के दो तथा धमतरी जिले के पांच हाईस्कूल शामिल हैं.

गरियाबंद जिले के शासकीय हाईस्कूल बिजली, शासकीय हाईस्कूल मुचबहाल शासकीय हाईस्कूल टेका, शासकीय हाईस्कूल धौराकोट, शासकीय हाईस्कूल पीपरछेड़ी, शासकीय हाईस्कूल कोसमी का उन्नयन किया गया है.

इसी तरह जांजगीर-चांपा जिले के शासकीय हाईस्कूल बोरसी, शासकीय हाईस्कूल बरपाली, शासकीय हाईस्कूल जुड़गा, शासकीय हाईस्कूल कटेकोनी, शासकीय हाईस्कूल रेडा, शासकीय हाईस्कूल सकराली, शासकीय हाईस्कूल सारसकेला, शासकीय हाईस्कूल भोजपुर, शासकीय हाईस्कूल करमंदा, शासकीय हाईस्कूल चुरतेली, शासकीय हाईस्कूल खजुरानी, शासकीय हाईस्कूल बनारी, शासकीय हाईस्कूल नवागांव, शासकीय हाईस्कूल कोटमी, शासकीय हाईस्कूल गिरगिरा, शासकीय हाईस्कूल पेण्डरूआ भी हायर सेकेण्डरी स्कूल हो गये हैं.

दुर्ग जिले के शासकीय हाईस्कूल सिरसाकला, शासकीय हाईस्कूल अहेरी, शासकीय हाईस्कूल देवबलोदा, शासकीय हाईस्कूल उरला, शासकीय हाईस्कूल तेलीगुण्डरा, शासकीय हाईस्कूल विनायकपुर, शासकीय हाईस्कूल सेक्टर-6 भिलाई, शासकीय हाईस्कूल उमरकोटी, शासकीय कन्या हाईस्कूल उतई, शासकीय हाईस्कूल भरर, शासकीय हाईस्कूल पहंडोर, शासकीय हाईस्कूल गोड़पेण्ड्री भी अब हाईस्कूल की जगह हायर सेकेण्डरी स्कूल में तब्दिल हो गया है.

सरगुजा जिले के शासकीय हाईस्कूल डूमरडीह, शासकीय हाईस्कूल सूरजपुर, शासकीय हाईस्कूल सकालो, शासकीय हाईस्कूल प्रतापगढ़, राजनांदगांव जिले के शासकीय हाईस्कूल मोहगांव, शासकीय हाईस्कूल चिखली, शासकीय हाईस्कूल कटंगी, शासकीय हाईस्कूल झूरानदी, शासकीय हाईस्कूल लखोली, शासकीय हाईस्कूल चैतुखपरी, शासकीय हाईस्कूल बघेरा, शासकीय हाईस्कूल मनेरी, शासकीय हाईस्कूल देवरी, शासकीय हाईस्कूल टोलागांव, शासकीय हाईस्कूल ईटार, शासकीय हाईस्कूल भण्डारपुर, शासकीय हाईस्कूल पिनकापार, शासकीय हाईस्कूल पदुमसरा तथा शासकीय हाईस्कूल बोरी का उन्नय किया गया है.

रायगढ़ जिले के शासकीय हाईस्कूल पिण्डरी, शासकीय हाईस्कूल उच्चभिटटी, शासकीय हाईस्कूल भेड़वन, शासकीय हाईस्कूल जशपुर, रायपुर जिले के शासकीय हाईस्कूल केन्द्री, शासकीय हाईस्कूल कुरूद (कुटेला), शासकीय हाईस्कूल कुरूर, शासकीय हाईस्कूल तिल्दा, शासकीय हाईस्कूल सरोना, शासकीय हाईस्कूल खोला, शासकीय हाईस्कूल छछानपैरी, शासकीय हाईस्कूल अटारी, शासकीय हाईस्कूल जरवाय, बिलासपुर जिले के शासकीय हाईस्कूल पिपरतराई, शासकीय हाईस्कूल भरनी, शासकीय हाईस्कूल पोड़ी, शासकीय हाईस्कूल गुदमुदेवरी, शासकीय हाईस्कूल मल्हार, शासकीय हाईस्कूल बहतराई, शासकीय हाईस्कूल गंगद्वारी, मुंगेली जिले के शासकीय हाईस्कूल बिटकुली, शासकीय हाईस्कूल पदमपुर, शासकीय हाईस्कूल हरदी भी नये हायर सेकेण्डरी स्कूल के रुप में शिक्षा का प्रकाश फैलाएंगे.

महासमुंद जिले के शासकीय हाईस्कूल बेमचा, शासकीय हाईस्कूल मोहदा, शासकीय हाईस्कूल टेमरी, शासकीय हाईस्कूल लमकेनी, उत्तर बस्तर (कांकेर) जिले के शासकीय हाईस्कूल सुरही, शासकीय हाईस्कूल घोठा, शासकीय हाईस्कूल भैसमुड़ी, शासकीय हाईस्कूल गोलकुम्हड़ा, शासकीय कन्या हाईस्कूल पखांजूर, कबीरधाम जिले के शासकीय नवीन कन्या हाईस्कूल कवर्धा, शासकीय हाईस्कूल कुम्ही, शासकीय हाईस्कूल झिरौनी, शासकीय हाईस्कूल गैंदपुर, शासकीय हाईस्कूल पण्डरियां, शासकीय हाईस्कूल गूढ़ा, बलौदाबाजार जिले के शासकीय हाईस्कूल पैजनी, शासकीय हाईस्कूल बेलटिकरी, शासकीय हाईस्कूल बल्दाकछार, शासकीय हाईस्कूल धनसीर, शासकीय हाईस्कूल खुरसुला, शासकीय हाईस्कूल मधाईभाठा, शासकीय हाईस्कूल दुरूग, बेमेतरा जिले के शासकीय हाईस्कूल बाबा मोहतरा, बस्तर जिले के शासकीय हाईस्कूल पंड़रीपानी, बालोद जिले के शासकीय हाईस्कूल खुंदरी, शासकीय हाईस्कूल कोड़ेकसा, धमतरी जिले के शासकीय हाईस्कूल भोथली, शासकीय हाईस्कूल अटंग, शासकीय हाईस्कूल बिरझुली, शासकीय हाईस्कूल जोरातराई (अंवरी) तथा शासकीय हाईस्कूल साजापाली का उन्नयन कर हायर सेकेण्डरी स्कूल का दर्जा दिया गया है.

error: Content is protected !!