सब्जियों के दाम आसमान पर
रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ में ठंड का मौसम आते ही आमतौर पर सब्जियां सस्ती मिलनी शुरू हो जाती है, पर अभी यहां के बाजार में चालीस रुपये किलो से कम पर कोई भी सब्जी उपलब्ध नहीं है. सामान्य तौर पर 10 रुपये किलो बिकने वाला आलू इन दिनों 25 रुपये किलो बिक रहा है.
इसी तरह प्याज 60 रुपये, गोभी 80 रुपये, टमाटर 60 रुपये, धनिया पत्ती 200 रुपये, हरी मिर्च 100 रुपये, गवारफल्ली 80 रुपये, अदरक 80 रुपये, बैगन 40 रुपये, बरबटी 40 रुपये, मूली 40 रुपये व भाजी 40 रुपये प्रति किलो बिक रही है. आम उपभोक्ता सब्जियों के भाव से काफी हलकान हैं.
सब्जी के बढ़ते हुए दाम के बीच सामान्य वर्ग से लेकर गरीब तबके के लोगों के लिए एकमात्र आलू ही सहारा था. इसके भी दाम अचानक बढ़ जाने से लोगों का बजट गड़बड़ा गया है.
राजधानी की सब्जी मंडी के थोक विक्रेता शांतिलाल साहू ने बताया कि इस बार क्षेत्र में अधिक बारिश होने के कारण सब्जी की उपज नहीं हो पाई, इसलिए बाजार में स्थानीय सब्जियां नहीं आ रही हैं. दूर-दराज से सब्जियां मंगाए जाने के कारण दाम बढ़े हुए हैं.