सड़क दुर्घटना में 19 की मौत पर हाईकोर्ट ने दिया नोटिस
बिलासपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में 19 बैगा आदिवासियों की सड़क दुर्घटना में हुई मौत को जनहित याचिका मानते हुए कलेक्टर समेत आठ लोगों को नोटिस जारी किया है.
गौरतलब है कि 20 मई 2024 को छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में आदिवासी मजदूरों से भरी पिकअप के खाई में गिर जाने से 19 लोगों की मौत हो गई थी.
सभी मृतक और घायल सेमराहा गांव के रहने वाले थे, जो तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई, जब मज़दूरों के भरी पिकअप कुकदूर इलाके के बाहपानी के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई.
अब इस मामले को छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने जनहित याचिका को सुनवाई के लिए रजिस्टर्ड किया है.
इस केस में राज्य शासन के पीडब्ल्यूडी के प्रमुख सचिव, परिवहन आयुक्त, स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे के साथ ही कलेक्टर सहित 10 लोगों को पक्षकार बनाया गया है.