ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

केदारनाथ में हेलीकॉप्टर क्रैश

केदारनाथ| डेस्कः उत्तराखंड के केदारनाथ में शनिवार को एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया.

इस हेलीकॉप्टर को एयरलिफ्ट करके ले जाया जा रहा था, उसी दौरान यह हादसा हुआ.

हेलीकॉप्टर में कोई यात्री या सामान नहीं था.

बताया जा रहा है कि क्रिस्टल एविएशन के इस हेलीकॉप्टर में 24 मई 2024 को लैंडिंग के दौरान तकनीकी खराबी आ गई थी. जिस वजह से इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी.

हेलीकॉप्टर को ठीक कराने के लिए शनिवार को वायु सेना के एमआई-17 हेलीकॉप्टर की मदद से एयरलिफ्ट करके गौचर हवाई पट्टी पहुंचाया जा रहा था.

हेलीकॉप्टर का थारु कैंप के पास तेज हवा और अधिक वजन से बैलेंस बिगड़ने लगा.

पायलट को खतरे का आभास हो गया और उसने समझदारी दिखाते हुए खाली स्थान पर हेलीकॉप्टर को गिरा दिया.

पायलट ने दिखाई समझदारी

जिला पर्यटन अधिकारी राहुल चौबे ने बताया कि 24 मई को हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे केदारनाथ हेलीपैड से कुछ दूर पहले ही आपात स्थिति में लैंडिंग कराई गई थी.

पायलट की सूझबूझ की वजह से सवार सभी यात्रियों की सुरक्षित लैंडिंग हुई थी.

आज फिर पायलट ने सूझबूझ दिखाया और संतुलन बिगड़ने पर हेलीकॉप्टर को सेफ जगह पर गिरा दिया.

अगर पायलट ऐसा नहीं करता तो बड़ा हादसा हो सकता था. एमई-17 हेलीकॉप्टर को भी नुकसान पहुंच सकता था.

ड्रॉप किए गए हेलीकॉप्टर में कोई पायलट नहीं था.

error: Content is protected !!