गोरखालैंड की मांग ने ज़ोर पकड़ा
दार्जिलिंग | एजेंसी: एक ऐसे समय में जब पृथक तेलंगाना राज्य को केंद्र सरकार से हरी झंडी मिलना लगभग तय हो गया है, अलग गौरखालैंड राज्य की मांग ने एक बार फिर ज़ोर पकड़ लिया है.
पश्चिम बंगाल से अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) द्वारा दार्जीलिंग में सोमवार से 72 घंटे के बंद का आह्वान किया गया है, जिसका व्यापक असर देखने को मिला है.
इस दौरान तीन वाहनों को आग लगाने सहित हिंसा की छिटपुट घटनाएं हुईं हैं. जबरन बंद करवाने के मामले में कम से कम 50 जीजेएम समर्थकों को गिरफ्तार किया गया है. बंद के आह्वान से स्कूल, बाजार तथा सरकारी एवं निजी दफ्तर बंद हैं.
अलग गोरखालैंड राज्य की मांग को लेकर पिछले 80 के दशक से आंदोलन चल रहा है और समय समय पर आंदोलन ने व्यापक रूप भी लिया है.
अब केंद्र सरकार के तेलंगाना पर नरम रुख को देखते हुए गोरखालैंड जनमुक्ति मोर्चा (जीजेएम) और अन्य गोरखालैंड समर्थक अपनी मांगों को फिर से आवाज़ दे रहे हैं.