कलारचना

google का नरगिस को नमन

नई दिल्ली | मनोरंजन डेस्क: सोमवार को नरगिस दत्त का 86वां जन्मदिन था यह गूगल सर्च इंडन का उपयोग करने वालों को गूगल ने याद दिला दिया. उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष गूगल पर 20,95,10,00,00,000 सर्च किये जाते है यानि कि प्रति सेकंड गूगल पर 60,000 से भी ज्यादा सर्च किये जाते है. गूगल खास मौकों पर अपने डूडल के माध्यम से अपनी भावनाओं का इजहार करता रहता है. रविवार की रात 12 बजे के बाद से ही गूगल सर्च इंडन पर नरगिस का डूडल दिखने लगा था. दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने हिंदी सिनेजगत की ‘मदर इंडिया’ दिवंगत अभिनेत्री नरगिस दत्त को उनकी 86वीं वर्षगांठ पर नमन किया. गूगल ने होमपेज डूडल पर उनकी फिल्म ‘श्री 420’ की छाप वाला चित्र बनाया. नरगिस का जन्म एक जून, 1929 को कोलकाता में हुआ था. उनका असली नाम फातिमा राशिद था. भारतीय फिल्मोद्योग में उन्हें उनके फिल्मी दुनिया के नाम नरगिस से पहचान मिली.

उन्होंने 1935 में ‘तलाश-ए-हक’ फिल्म से बतौर बाल कलाकार अभिनय करियर की शुरुआत की. सही मायनों में उनका फिल्मी करियर 1942 में ‘तमन्ना’ फिल्म से शुरू हुआ. 1940-1960 के बीच उन्होंने कई बड़ी और सफल फिल्मों में काम किया. उन्हें सबसे ज्यादा पहचान राज कपूर के साथ की फिल्मों से मिली. राज कपूर के साथ उनकी जोड़ी खासा मशहूर रही.

1957 में आई महबूब खान निर्देशित उनकी फिल्म ‘मदर इंडिया’ ने सफलता का नया इतिहास रचा. इसमें नरगिस ने एक मजबूर मां राधा के किरदार से खूब वाहवाही बटोरी. उन्हें इसके लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. यह फिल्म ऑस्कर के लिए भी नामित हुई, लेकिन अंतिम क्षणों में पुरस्कार से चूक गई.

साल 1958 में उन्होंने अभिनेता सुनील दत्त से शादी कर ली. काबिल-ए-गौर है कि सुनील ने ‘मदर इंडिया’ में उनके बेटे की भूमिका निभाई थी. नरगिस को 1967 में फिल्म ‘रात और दिन’ के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया.

नरगिस ने अपने फिल्मी करियर में राष्ट्रीय पुरस्कार सहित कई पुरस्कार जीते. उन्हें पद्मश्री से भी अलंकृत किया गया.

नरगिस समाजिक कार्यो से भी जुड़ी रहीं. 1980 में राज्यसभा के लिए मनोनीत हुईं. तीन मई, 1981 को मुंबई में अग्न्याशय के कैंसर के चलते उनका निधन हो गया.

संजय दत्त, नम्रता दत्त और प्रिया दत्त के रूप में उन्हें तीन बच्चे हैं. नरगिस के बारे में कहा जाता है कि वह राज कपूर से प्यार करती थी परन्तु फिल्म ‘मदर इंडिया’ के सेट पर सुनील दत्त ने नरगिस को आग से बचाया था जिसके बाद नरगिस ने उन्हें ही अपना जीवन साथी चुन लिया.

error: Content is protected !!