चुनाव विशेषराष्ट्र

ऐसे गुजरात मॉडल से भगवान बचाए

बरनाला | एजेंसी: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने एक जनसभा में नरेंद्र मोदी के गुजरात मॉडल पर तंज कसा.

सोनिया ने पंजाब के बरनाला में एक चुनावी रैली में कहा कि वे ईश्वर से दुआ करती हैं कि वह भारत को गुजरात विकास मॉडल से बचाएं.

सोनिया ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गुजरात विकास मॉडल की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि इस राज्य में रोजाना 11 रुपये से ज्यादा दिहाड़ी कमाने वाले लोगों को गरीब रेखा से ऊपर की श्रेणी में रखा गया है.

सोनिया ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, “गुजरात में कई ऐसे गांव हैं, जहां लोगों को पीने का पानी नहीं मिलता, बच्चे कुपोषण का शिकार हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जो लोग 11 रुपये से ज्यादा दिहाड़ी पाते हैं, वे मोदी के गुजरात में गरीबी रेखा से नीचे नहीं हैं. राज्य की 45,000 एकड़ जमीन एक ही उद्योगपति के हाथ में दे दी गई है.”

सोनिया ने कहा, “मैं सिर्फ इतना कहूंगी कि ‘हे भगवान, देश को ऐसे गुजरात मॉडल से बचाओ.”

error: Content is protected !!