देश विदेश

जर्मनी: मॉल में फायरिंग, 10 मरे

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: जर्मनी के म्युनिख शहर में हुये फायरिंग से हमलावर सहित 10 लोग मारे गये हैं. बीती रात म्युनिख के शापिंग मॉल में एक 18 साल के ईरानी ने ताबड़तोड़ फायरिंग की जिससे 9 लोगों की मौत हो गई है. हमलावर भी मारा गया है परन्तु अब तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि वह पुलिस की गोली से मरा या उसने खुद को गोली मारी है.

हाल ही में फ्रांस के नीस में हुये हमलें के बाद इस फायरिंग से लोग अचंभित हैं कि आखिर हो क्या रहा है.

इससे पहले हमले में तीन बंदूकधारियों के शामिल होने की बात कही जा रही थी.

यह हमला दक्षिणी जर्मनी के म्यूनिख शहर के ओलंपिक स्टेडियम के पास स्थित ओईजेड शॉपिंग सेंटर में हुआ. फायरिंग के बाद मॉल में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शॉपिंग सेंटर को चारों तरफ से घेर लिया है. लोगों को सार्वजनिक स्थानों से दूर रहने को कहा गया.

Shooting Footage at Munich shopping mall,Germany

हाल ही में यूरोप हुये आतंकी हमले-

14 जुलाई, 2016: फ्रांस के नीस शहर में नेशनल डे के दिन हमला. जिसमें 84 लोगों की मौत हो गई.

22 मार्च, 2016: ब्रसेल्स एयरपोर्ट पर आतंकी हमला. 32 लोगों की मौत.

13 नवंबर, 2015: बाताक्लान कॉन्सर्ट हॉल में हमला. 132 लोग मारे गये.

यूरोपीय यूनियन की क़ानून-व्यवस्था लागू करने वाली एजेंसी यूरोपोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘2015 में यूरोपीय देशों में कुल 211 चरमपंथी हमले हुये हैं, इनमें ब्रिटेन में सबसे अधिक हमले दर्ज किए गए. वहां कुल मिलाकर 103 हमले दर्ज हुये. फ्रांस पर सबसे अधिक ‘सुनियोजित’ 72 हमले हुये. इसके बाद स्पेन में ऐसे 25 हमले दर्ज़ किए गये.’

error: Content is protected !!