गांधी की तस्वीर वाले नोट
पुष्य मित्र | फेसबुक
पहले हमारे नोट ऐसे हुआ करते थे.
आजादी के बाद यह सोचा गया कि भारतीय नोटों से जॉर्ज पंचम की तस्वीर हटा कर गांधी जी की तस्वीर लगाई जाए. मगर नेहरू जी के जमाने तक ऐसा नहीं हुआ.
नेहरू जी ने किसी व्यक्ति के बदले नोटों पर राष्ट्रीय प्रतीकों को वरीयता दी.
1969 में गांधी जी की जन्मशती पर पहली बार एक रुपए के नोट पर उनकी तस्वीर लगाई गई.
1987 में पहली दफा 500 रुपए के नोट पर गांधी नजर आए.
1996 में पहली बार हर भारतीय नोट पर गांधी जी की तस्वीर लगी जो आज तक जारी है.
वैसे गांधी जी की तस्वीर नोटों पर होनी नहीं चाहिए. वे कभी धन और संपदा के प्रतीक नहीं रहे. वे तो सत्य, अहिंसा और प्रेम के प्रतीक रहे. गांधी जी जीवित होते तो शायद ही अपनी तस्वीर नोटों पर देखना पसंद करते. उनकी तस्वीर नोटों से हट जाए यह मेरे लिए खुशी की बात होगी.
मगर इस धर्मनिरपेक्ष देश की करंसी पर किसी धार्मिक प्रतीक को जगह मिले यह भी ठीक नहीं. बेहतर है कि राष्ट्रीय प्रतीक वाले नोटों का दौर फिर से लौट आए. जिनकी तस्वीर नीचे दिख रही हैं.