उत्तरप्रदेश में बाढ़ से 152 की मौत
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बाढ़ से मरने वालों की संख्या सोमवार को 152 तक पहुंच गई. अधिकतर नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं इसके साथ भारी वर्षा ने लोगों की परेशानी और बढ़ा दी है. पांच लाख से अधिक लोग विस्थापित हुए हैं. वैसे सरकार अभी भी उन ग्रामीणों की मदद कर रही है जिन्होंने यह दावा किया है कि उनकी जमीनों पर पानी भर जाने के कारण वे अपनी आजीविका से वंचित हो गए हैं.
प्रदेश में शारदा, घाघरा, रामगंगा, गंगा, यमुना, बेतवा, केन, गोमती, साई और सरयू नदियां उफान पर हैं. इन नदियों ने बड़े क्षेत्रों को बर्बाद कर दिया है.
गोमती नदी से सीतापुर, लखनऊ और सुल्तानपुर के बहुत से गांवों में बाढ़ का मंजर है जबकि, साई नदी से लखनऊ और रायबरेली के कुछ हिस्सों में कहर टूट पड़ा है. घाघरा और सरयू नदियों से बाराबंकी, फैजाबाद, गोरखपुर, बस्ती, कुशीनगर बहराइच, गोंडा और श्रावस्ती के गांव बह रहे हैं.