सेंट्रल गोंडवाना

मध्यप्रदेश में पांच लाख नये मतदाता

भोपाल|डेस्कः मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव के बाद 4 लाख 97 हजार 404 मतदाता बढ़े हैं. अब प्रदेश में कुल मतदाताओं की संख्या बढ़कर 5 करोड़ 70 लाख 92 हजार से अधिक हो गई है. सोमवार को सभी जिलों में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया, जिसके बाद यह रिपोर्ट सामने आई है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान 7 लाख 98 हजार 469 नाम जोड़े गए और 3 लाख 01 हजार 65 नाम हटाए गए. 3 लाख 13 हजार 642 मतदाताओं के वोटर आईडी कार्ड में संशोधन हुआ है.

नाम जोड़ने, हटाने और संशोधन के कुल 14 लाख 13 हजार 176 आवेदन प्राप्त हुए थे.

लोकसभा चुनाव के बाद 28 नवंबर 2024 तक मतदाता सूची में नाम जोड़ने और हटाने की प्रक्रिया की गई थी. प्रदेश में मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 65 लाख 94 हजार 963 थी.

बताया गया कि मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2025 अंतर्गत जेंडर रेश्यो और इपी रेश्यो में भी सुधार हुआ है.

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान प्रदेश में इपी रेश्यो (मतदाता अनुपात) 63.88 था. यह मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान बढ़कर 64.44 हो गया है.

मतदाता सूची के प्रारूप प्रकाशन के दौरान जेंडर रेश्यो 948 था, जो अब बढ़कर 950 हो गया है.

मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के दौरान प्रदेश में सेवा निर्वाचक 74 हजार 387 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाता 71 हजार 960 एवं महिला मतदाता 2 हजार 427 हैं.

आयु वार मतदाताओं की संख्या

18 से 19- 11 लाख 19 हजार 161

20 से 29- 1 करोड़ 33 लाख 88 हजार 424

30 से 39- 1 करोड़ 51 लाख 44 हजार 883

40 से 49- 1 करोड़ 15 लाख 28 हजार 407

50 से 59- 81 लाख 31 हजार 709

60 से 69- 48 लाख 15 हजार 858

70 से 79- 22 लाख 11 हजार 505

80 वर्ष से अधिक आयु वर्ष के 7 लाख 52 हजार 420 मतदाता

error: Content is protected !!