बाज़ार

अमरीका की साख गिरी

न्यूयार्क | एजेंसी: श़डाउन के कारण अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने अमरीका की एएए रेटिंग को, रेटिंग वाच निगेटिव श्रेणी में डाल दिया है. एजेंसी ने कहा है कि कर्ज सीमा बढ़ाने में होने वाली देरी से जहां बाजार में अस्थिरता बढ़ेगी, वहीं अमरीका की साख भी धूमिल होगी.

फिच के अनुसार अमरीका के वित्त मंत्री ने कहा है कि 17 अक्टूबर तक विशेष कदम उठाए जाएंगे, लेकिन समय सीमा से पूर्व समय बद्ध ढंग से संघीय अधिकारियों ने कर्ज सीमा नहीं बढ़ाई है.

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अमरीका के समय पर भुगतान में असफल रहने से फिच अमरीका की साख को तब तक के लिए ‘रिस्ट्रिक्टेड डिफॉल्ट’ श्रेणी में डालने के लिए बाध्य होगा, जब तक कि डिफाल्ट को सुधार नहीं लिया जाए.

फिच ने कहा कि यद्यपि वित्त मंत्रालय 17 अक्टूबर के बाद भी सीमित तौर पर भुगतान करने में सक्षम रहेगा, लेकिन यह अनिश्चित आय और खर्च से प्रभावित होगा.

फिच ने हालांकि उम्मीद जताई है कि कर्ज सीमा को जल्द ही बढ़ा लिया जाएगा.

फिच ने हालांकि कई मूलभूत आर्थिक मजबूती के कारण अमरीका की शाख को एएए पर बने रहना सुनिश्चित किया है.

इससे पहले अगस्त 2011 एक अन्य अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट रेटिंग एजेंसी स्टैंडर्ड एंड पुअर्स ने अमरीका की रेटिंग को घटाकर एए+ कर दिया था.

error: Content is protected !!