ख़बर ख़ासताज़ा खबर

महाकुंभ में आग, कई टेंट हुए राख

इलाहाबाद | संवाददाता: इलाहाबाद में चल रहे महाकुंभ में रविवार की दोपहर भीषण आग लग गई. इस दौरान कई टेंट जल गए.

पुलिस के अनुसार अखाड़े के आगे लोहे के पुल के नीचे मेला क्षेत्र में आग लगी और देखते ही देखते फैल गई.

इस दौरान टेंटों में रखे सिलेंडर में भी विस्फोट हुए.

आरंभिक तौर पर जो जानकारी सामने आई है, उसके अनुसार तुलसी मार्ग पर सेक्टर 19 रेलवे पुल के नीचे विवेकानंद सेवा समिति वाराणसी के टेंट में सबसे पहले आग लगी.

हालांकि मेला स्थल पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड की गाड़ियां उपस्थित थीं. इस कारण आग बुझाने का काम जल्दी शुरु हो गया. फिर भी प्रयागवाल और गीताप्रेस के 180 से अधिक कॉटेज जल कर राख हो गए.

मौके पर एनडीआरएफ की टीम भी समय पर पहुंच गई.

error: Content is protected !!