रायपुर

छत्तीसगढ़ लोक आयोग के दफ्तर में लगी आग

रायपुर। संवाददाताः छत्तीसगढ़ लोक आयोग के दफ्तर में गुरुवार दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है, लेकिन माना जा रहा है कि कई महत्वपूर्ण फाइल और दस्तावेज जल कर राख हो गए हैं.

आग लगने की घटना दोपहर दो बजे के करीब घटी. कार्यालय में तब करीब 35-40 कर्मचारी मौजूद थे.

दफ्तर के एक कमरे में धुआं और आग की लपट देख कर्मचारियों में अफरा-तफरी मच गई.

कर्मचारी तत्काल कमरों से बाहर निकले और दमकल विभाग को इसकी सूचना दी.

दमकल की गाड़ियां जब तक मौके पर पहुंचती, आग ने कार्यालय के दूसरे कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया था.

हालांकि दमकल विभाग ने जल्द ही आग पर काबू पा लिया.

आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है.

कर्मचारियों ने की पत्रकारों के साथ बदसलूकी

आग लगने की घटना का कवरेज करने पहुंचे पत्रकारों के साथ लोक आयोग के कर्मचारियों ने बदसलूकी की.

कर्मचारी घटना स्थल की फोटो और वीडियोग्राफी करने से मना कर रहे थे.

उन्होंने पत्रकारों के साथ गाली-गलौच और धक्का-मुक्की की.

इससे नाराज पत्रकारों ने प्रमुख लोकाय़ुक्त जस्टिश टीपी शर्मा के समक्ष अपना विरोध जताया.

श्री शर्मा ने पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार को लेकर खेद जताया और दोषी कर्मचारियों के खिलाफ 24 घंटे के भीतर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

error: Content is protected !!