राष्ट्र

नांदेड़ एक्सप्रेस में आग से कई मौतें

हैदराबाद | एजेंसी: आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले में नांदेड़-बेंगलुरू एक्सप्रेस में शनिवार तड़के आग लगने से कम से कम 23 यात्रियों की मौत हो गई.

इस हादसे में कई अन्य के घायल होने की आशंका है. रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यह दुर्घटना कर्नाटक की सीमा से सटे अनंतपुर जिले में स्थित कोथाचेरुवु रेलवे स्टेशन में हुई है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह आग वातानुकूलित बी-1 बोगी में तड़के साढें तीन बजे पुट्टापर्थी स्टेशन छोड़ने के बाद लगी और जल्दी ही इससे सटी हुई बोगियों में फैल गई. दमकल की गाड़ियां एवं एंबुलेंस घटना की जानकारी मिलते फौरन वहां पहुंचे.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, राहत कर्मियों ने आठ शवों को निकाला है. घायलों को धर्मावरम, पुट्टापर्थी और अनंतपुर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.

आग से सबसे ज्यादा प्रभावित बी-1 बोगी में 57 यात्री सवार थे और माना जा रहा है कि इनमें से अधिकांश लोग कर्नाटक के रहने वाले थे.

कई यात्री चेन खींच कर उतरने में कामयाब रहे. घटना की वजह शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. घटनास्थल पर रेलवे के उच्च अधिकारी के पहुंचने के साथ ही राहत और बचाव कार्य जारी है

हेल्पलाइन नंबर

बेंगलूर : 080-22354108, 22259271, 22156551, 22156554

एसएसपी निलायम स्टेशन : 085-55280125, 09731666863

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!