सेंट्रल गोंडवाना

महिला आरक्षक ने एसआई को कार से कुचला, मौत

राजगढ़| डेस्कः मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में सब इंस्पेक्टर दीपांकर गौतम की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई.

कार पचोर थाने में पदस्थ महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी की है.

घटना के बाद महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी अपने साथी करण ठाकुर के साथ देहात थाने पहुंच कर कहा कि सड़क पर कार से एक्सीडेंट हो गया है.

इसके बाद महिला आरक्षक और उसके साथी को पुलिस ने गिरफ़्तार कर लिया है.

मामला त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है.

घटना ब्यावरा शहर के आगरा-मुंबई राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम की है.

राजगढ़ जिले में पदस्थ एसआई दीपांकर गौतम मंगलवार को बाइक से ब्यावरा-देवास हाईवे पर देहात थाने की ओर जा रहे थे.

वे फुंदा मार्केट में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे, उसी समय पीछे से पल्लवी की कार ने ठोकर मार दी.

जोरदार टक्कर से वे गिर गए और कार में फंस गए. कार उन्हें लगभग 30 मीटर तक घसीटते रही.

हादसे में एसआई गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

आसपास के लोगों ने उन्हें ब्यावर सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर किया गया था, लेकिन एसआई ने रास्ते में कुरावर श्यामपुर के बीच दम तोड़ दिया.

घटना की सूचना मिलते ही एसपी आदित्य मिश्रा और एडिशनल एसपी आलोक शर्मा ब्यावरा थाने पहुंचे.

उन्होंने एसडीओपी ऑफिस में महिला आरक्षक पल्लवी सोलंकी और करण ठाकुर से देर रात तक पूछताछ की.

बुधवार सुबह देहात थाना प्रभारी गोविंद मीणा ने बताया कि दोनो आरोपियों ने एसआई की हत्या करने का आरोप स्वीकार कर लिया है.

फिलहाल मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.

त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग के चलते गई जान

महिला आरक्षक पल्लवी और करण के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों में लड़ाई भी काफी होती थी.

कुछ दिन पहले ही दोनों में जमकर विवाद हुआ था, जिससे नाराज होकर करण ने पल्लवी को गोली मार दी थी.

हालांकि गोली उसके गले के पास से निकल गई थी. उसके बाद करण ने खुद को भी गोली मारी थी, लेकिन वह भी बच गया था.

इस घटना के बाद दोनों अलग हो गए थे.

इस बीच पल्लवी और दीपांकर में दोस्ती हो गई. दोनों को हमेशा साथ में देखा जा रहा था.

इस बीच पल्लवी और करण में फिर दोस्ती हो गई.

दोनों ने दीपांकर को रास्ते से हटाने के लिए इस घटना को अंजाम दिए.

error: Content is protected !!