राष्ट्र

फेंकू मोदी के आंकड़े फर्जी: दिग्विजय

नई दिल्ली | एजेंसी: कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने रविवार को भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आलोचना की और उन्हें ‘फेकू मोदी’ कहा.

दिग्विजय ने आरोप लगाया कि मोदी ने भाजपा नेतृत्व वाले राजग सरकार के आर्थिक वृद्धि के गलत आंकड़े दिए हैं. शनिवार को फ्लोरिडा के टम्पा में ‘भारतीय जनता पार्टी के प्रवासी मित्र’ संगठन की अमेरिकी शाखा के वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन को सैटेलाइट वीडियो से मोदी के संबोधन के बाद दिग्विजय ने यह आलोचना की है.

दिग्विजय ने ट्विट पर लिखा, “अपने सबसे अच्छे रूप में फेकू मोदी. राजग शासन के आर्थिक विकास के फर्जी आंकड़े दिए.”

दिग्विजय ने लिखा, “मोदी ने कहा कि ‘अटलजी का शासन स्वर्णकाल था’, इसलिए कि मोदी ने राजधर्म का पालन नहीं किया? संसद पर आतंकवादियों ने हमला किया? आतंकवादियों को रिहा किया गया? क्या मोदी में शासन, विकास और अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर हमसे बहस करने का साहस है?”

कांग्रेस नेतृत्व वाली संप्रग सरकार की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए सिंह ने ट्विटर पर लिखा, “संप्रग ने जो भी वादे किए थे सभी पूरे किए. उसने सूचना का अधिकार, शिक्षा का अधिकार, खाद्य सुरक्षा का अधिकार देकर लोगों को मजबूत बनाया है.”

error: Content is protected !!