ठगों ने छत्तीसगढ़ में खोल दिया स्टेट बैंक ऑफ इंडिया !
जांजगीर-चांपा|डेस्कः छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यानी एसबीआई की फर्जी शाखा खोलने का मामला सामने आया है.
इस कथित बैंक की शाखा में आधा दर्जन युवकों को नौकरी भी दी गई थी.
एक सप्ताह से यहां काम-काज शुरू हो गया था और आम लोग भी इस शाखा में आने लगे थे.
मामले की पोल तब खुली, जब कथित नई शाखा खुलने की जानकारी असली बैंक के क्षेत्रीय अधिकारियों तक पहुंची और वे अचानक निरीक्षण करने पहुंचे.
असली अधिकारियों के पहुंचने की जानकारी मिलो तो इस शाखा का कथित बैंक मैनेजर फरार हो गया. वहां काम करते पांच कर्मचारी पकड़े गए हैं, जिनसे पूछताछ चल रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सक्ती जिले के छपोरा गांव के वैभवी कॉम्प्लेक्स में कथित एसबीआई की यह शाखा खोली गई थी.
बैंक के काम-काज को लेकर ग्रामीणों को कुछ शंका हुई तो उन्होंने इसकी शिकायत मालखरौदा थाने में की.
इसके बाद थाना प्रभारी राजेश पटेल ने सक्ति स्थित बैंक की मुख्य शाखा के अधिकारियों से पूछताछ की.
अधिकारियों ने बताया कि ऐसी कोई सूचना नहीं है. इसके बाद बैंक अधिकारियों और पुलिस की टीम ने छपोरा पहुंच कर छापा मार कार्रवाई की.
बैंक के अंदर घुसते ही वहां स्टेट बैंक की तर्ज पर नई शाखा को संचालित होता देख, सक्ति से पहुंचे असली अधिकारी दंग रह गए.
वहां करीब आधा दर्जन कर्मचारी काम कर रहे थे और ग्रामीणों की भीड़ लगी हुई थी.
जब कर्मचारियों से पूछताछ की गई तो वे ठीक से जवाब नहीं दे पाए. इसी दौरान कथित बैंक का मैनेजर वहां से भाग निकला.
फरार मैनेजर की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस टीम ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.
सभी कम्प्यूटर सहित कागजात को जब्त किया गया है.
इस मामले में मालखरौदा थाने में एफआईआर दर्ज किया गया है. साथ ही पुलिस की टीम फरार मैनेजर की तलाश में जुट गई है.
पुलिस यह भी जांच कर रही है कि आरोपियों ने पहले भी इस तरह का कोई कारनामा तो नहीं किया था.
आवेदन मंगाकर कर्मचारी नियुक्त
फर्जी तरीके से संचालित इस शाखा में काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि छपोरा में एसबीआई की नई शाखा खुलने और भर्ती संबंधी जानकारी मिलने पर उन लोगों ने आवेदन जमा किया था.
इसके बाद उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था.
कथित चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद उन्हें प्रशिक्षण के नाम पर इस कथित शाखा में काम करने के लिए भेजा गया था.
एसबीआई के अधिकारियों का कहना है कि जब भी कोई नई शाखा खुलती है तो शहर की मुख्य शाखा को स्वाभाविक रुप से जानकारी दी जाती है.
कर्मचारियों की भर्ती भी केंद्रीय एसबीआई की तरफ से होती है.
छपोरा के ग्रामीण थे खुश
छपोरा के ग्रामीण काफी खुश थे कि गांव में बैंक खुला गया है. अब पैसे के लेन-देन के लिए उन्हें बाहर जाना नहीं पड़ेगा.
उत्सुकता के साथ कई ग्रामीण वहां खाता खुलवाने पहुंच रहे थे.
ग्रामीणों को वहां मौजूद कर्मचारियों द्वारा एक ही जवाब दिया जा रहा था कि सर्वर चालू नहीं हुआ है, इसलिए खाता नहीं खुलेगा.
इसके बाद बैंक के कामकाज की थोड़ी-बहुत जानकारी रखने वाले कुछ ग्रामीण वहां पहुंचे तो उन्हें बैंक के कर्मचारियों पर शक़ हुआ.
इसके बाद उन्होंने थाने को सूचना दी.