महाराष्ट्र में सेना की हथियार फैक्ट्री में विस्फोट, 8 की मौत
भंडारा|डेस्कः महाराष्ट्र के भंडारा में सेना की हथियार फैक्ट्री में शुक्रवार सुबह विस्फोट हो गया. इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, वहीं सात लोग घायल हो गए हैं.
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. धमाके से फैक्ट्री की छत भी ढह गई है. जिसके नीचे 12 लोगों के दबे होने की आशंका है.
मलबा को जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
विस्फोट की सूचना पर तत्काल बचाव और चिकित्सा दल को घटनास्थल पर भेजा गया है.
भंडारा कलेक्टर संजय कोलते ने बताया कि महाराष्ट्र के भंडारा जिले में स्थित ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में सुबह करीब 10.30 बजे जोरदार विस्फोट हुआ.
विस्फोट से फैक्ट्री की छत गिर गई है, जिसे जेसीबी की मदद से हटाया जा रहा है.
हादसे के समय मौके पर 12 लोग थे. जिनके नीचे 12 लोगों के दबे होने की आशंका है.
फिलहाल 2 लोगों को मलबे से बाहर निकाल लिया गया है.
पुलिस के मुताबिक विस्फोट जवाहर नगर इलाके में स्थित फैक्ट्री के एलटीपी (लॉन्ग टर्म प्लानिंग) सेक्शन में हुआ.
विस्फोट के समय सेक्शन में 14 कर्मचारी काम कर रहे थे, जिनमें से तीन को बचा लिया गया और एक की मौत हो गई.
बताया गया कि भंडारा की इस फैक्ट्री में सेना के लिए कई तरह के जरूरी प्रोडक्ट्स बनाए जाते हैं.
छोटे हथियारों में इस्तेमाल होने वाला विस्फोटक स्पेरिकल पाउडर भी यहीं बनाया जाता है. यहां टेस्टिंग फैसिलिटीज और अत्याधुनिक लेबोरेटरीज भी हैं.
हर तरह की मदद मुहैया कराई जा रही- फडणवीस
हादसे पर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दुख जताया है.
उन्होंने बताया कि हादसे में गिरी छत के नीचे 13-14 लोगों के फंसे होने की जानकारी है. एक की मौत हुई है, जबकि 5 लोगों को बचाया गया है.
जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक मौके पर हैं और हर तरह की मदद मुहैया कराई जा रही है.
बचाव अभियान के लिए एसडीआरएफ और नागपुर नगर निगम की टीमों को भी बुलाया गया है.