धरे रह गए एग्ज़िट पोल, इंडिया गठबंधन को उम्मीद से कहीं अधिक
नई दिल्ली | डेस्क : लोकसभा चुनाव में टीवी चैनलों के तमाम एक्ज़िट पोल एक बार फिर फेल हो गए. दोपहर दो बजे तक के रुझान ने स्पष्ट कर दिया था कि देश में इंडिया गठबंधन कोजनता ने अनुमान से कहीं अधिक समर्थन दिया है.
चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भाजपा 240 सीटों पर जीती है और एनडीए को 292 सीटें मिली हैं.
वहीं इंडिया गठबंधन को के पास 234 सीटें हासिल हुई हैं.
उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन को 36 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन ने 43 सीटें हासिल की हैं. एक सीट अन्य को मिली है.
इसी तरह महाराष्ट्र में भी एनडीए को 17, इंडिया गठबंधन को 30 और अन्य को 1 सीट मिली है.
पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन ने 30 सीटों पर जीत हासिल की है. एनडीए को यहां 12 सीटें मिली हैं.
बिहार में एनडीए गठबंधन मजबूती से उभरा है, जहां उसे 30 सीटें मिली हैं. जबकि इंडिया गठबंधन महज 9 सीटों पर सिमट गया है. यहां भी एक सीट अन्य को मिली है.
तमिलनाडु से बहुत उम्मीद पाले एनडीए गठबंधन को एक भी सीट नहीं मिली है. यहां की सभी 9 सीटों पर इंडिया गठबंधन ने कब्ज़ा किया है.
कर्नाटक में भाजपा को 17 और कांग्रेस को 9 सीटें मिली हैं. जनता दल एस को यहां 2 सीटों पर संतोष करना पड़ा है.
तेलंगाना में भाजपा और कांग्रेस, दोनों को ही 8-8 सीटें मिली हैं. अन्य को एक सीट मिली है. टीआरएस अपना खाता नहीं खोल पाई है.
आंध्र में एनडीए को 19 और वाईएसआर कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं. अन्य को 2 सीटें हासिल हुई हैं.
राजस्थान में इंडिया गठबंधन को 11 और भाजपा को 14 सीटें मिली हैं.
मध्यप्रदेश की सभी 29 सीटों पर भाजपा ने जीत हासिल की है.
झारखंड में इंडिया गठबंधन को 5 और ओर एनडीए को 9 सीटें हासिल हुई हैं.
दिल्ली में सभी 7 सीटें भाजपा ने हासिल की हैं.
हरियाणा में भाजपा को 5 और इंडिया गठबंधन को भी 5 सीटें मिली हैं.
पंजाब में आप को 3, कांग्रेस को 7, शिअद को 1 और अन्य को 2 मिली हैं.
केरल में एनडीए को 1 और कांग्रेस को 14 सीट मिली है. माकपा को यहां 1 सीट मिली है, जबकि 4 सीटों पर अन्य ने कब्जा किया है.
ओडिशा में भाजपा को 20, जबकि कांग्रेस को 1 सीट मिली है. बीजद यहां से साफ हो गई है.
छत्तीसगढ़ में भाजपा को 10 सीटें मिली हैं, जबकि कांग्रेस केवल एक सीट पर जीत पाई है.
असम में एनडीए को 9 और इंडिया गठबंधन को 3 सीटें मिली हैं. अन्य को यहां 2 सीटें मिली हैं.
चंडीगढ़ की एकमात्र सीट कांग्रेस को मिली है.
जम्मू कश्मीर से भाजपा को 2, इंडिया को 2 और अन्य को 1 सीट मिली है.
गुजरात में भाजपा को 25 सीटें मिली हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को महज 1 सीट से संतोष करना पड़ा है.
हिमाचल की सभी 4 सीटें भाजपा को मिली हैं.
इसी तरह उत्तराखंड की सभी 5 सीटें भाजपा को मिली हैं.
लद्दाख की एकमात्र सीट अन्य को मिली है.
गोवा में भाजपा कांग्रेस को 1-1 सीटें मिली हैं.
मिजोरम की एकमात्र सीट अन्य को मिली है.
मणिपुर की दोनों सीटें कांग्रेस को मिली हैं.
सिक्किम की एकमात्र सीट एसकेएम को मिली है.
नागालैंड की एकमात्र सीट कांग्रेस को मिली है.
अरुणाचल प्रदेश की दोनों सीटें भाजपा को मिली हैं.
लक्षद्वीप की एकमात्र सीट कांग्रेस को मिली हैं.
पुड्डुचेरी की एकमात्र सीट कांग्रेस को मिली है.
दादर-नगर हवेली व दमन-दीव में भाजपा को 1 और अन्य को 1 सीट अन्य को मिली है.
अंडमान निकोबार की एकमात्र सीट भाजपा को मिली है.