कलेक्टर सोनवानी की जांच शुरु
रायपुर | संवाददाता: नारायणपुर के कलेक्टर टामन सिंह सोनवानी के ख़िलाफ़ जांच शुरु हो गई है. सोनवानी के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर लंबी समय से चर्चा चल रही थी. लेकिन विभागीय जांच की कार्रवाई शुरु नहीं हो पा रही थी.
माना जा रहा है कि हाईकोर्ट में सरकारी अफ़सरों के ख़िलाफ़ लंबित जांच को लेकर हुई सुनवाई के बाद विभागीय जांच की शुरुआत की पहल हुई है. इसके लिये सामान्य प्रशासन विभाग ने सोनवानी के ख़िलाफ़ जांच की फ़ाईल विभागीय जांच आयुक्त को भेजी है.
सोनवानी पर जांजगीर-चांपा में ज़िला पंचायत सीईओ रहते हुये रोजगार गारंटी योजना में गड़बड़ी की शिकायत थी. आरोप है कि उन्होंने मनमाने तरीके से भुगतान में गड़बड़ियां की थी.
सोनवानी इसके अलावा आरटीआई कानून का पालन नहीं करने के आरोप में भी जुर्माना भर चुके हैं. यह मामला भी जांजगीर-चांपा के ही कार्यकाल का है.