देश में सर्वाधिक मुठभेड़ छत्तीसगढ़ में
रायपुर | संवाददाता: देश में पिछले पांच सालों में सर्वाधिक पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं किस राज्य में हुई हैं? एकबारगी सवाल पूछने पर लगता है कि इसका सही जवाब जम्मू कश्मीर होगा.
लेकिन राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की मानें तो देश में सर्वाधिक पुलिस मुठभेड़ की घटनाएं छत्तीसगढ़ में हुई हैं.
1 जनवरी 2017 से 31 जनवरी 2022 तक मुठभेड़ देश भर में मुठभेड़ की कुल 655 घटनाएं हुई हैं.
इनमें से 191 मुठभेड़ की घटनाएं छत्तीसगढ़ में हुई हैं.
यह देश में घटित मुठभेड़ की घटनाओं का 29 फीसदी है.
इस दौरान जम्मू और कश्मीर में पुलिस मुठभेड़ की केवल 35 घटनाएं दर्ज की गई हैं.
इस दौरान मुठभेड़ में दूसरे क्रम पर उत्तर प्रदेश है, जहां 117 घटनाएं हुईं.
मुठभेड़ की 50 घटनाओं के साथ असम तीसरे नंबर पर और 49 घटनाओं के साथ झारखंड चौंथे नंबर पर है.
मानवाधिकार आयोग के निर्देश
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने 12 मई 2010 को राज्यों को मुठभेड़ से जुड़े मामले में दिशा निर्देश जारी किया था.
पुलिस कार्रवाई के दौरान हुई प्रत्येक मौत की सूचना, इसके घटित होने के 48 घंटों के अंदर मानवाधिकार आयोग को दी जानी होती है.
मजिस्ट्रेट जांच/पुलिस जांच में दोषी पाए गए सभी दोषी अधिकारियों के विरुद्ध तत्काल अभियोजन/ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरु की जानी होती है.
संबंधित प्राधिकारियों को मौजूदा नियमों, प्रक्रियाओं आदि के अनुसार दोषी सरकारी कर्मचारी के विरुद्ध कार्रवाई करनी होती है.