छत्तीसगढ़

एनटीपीसी कोरबा में 8 झुलसे

कोरबा | बीबीसी: छत्तीसगढ़ के एनटीपीसी में गर्म राख से 8 लोग झुलस गये हैं. कोरबा में एनटीपीसी के एक पावर प्लांट में गर्म राख में दो इंजीनियरों समेत आठ लोगों बुरी तरह से झुलस गये हैं.

एनटीपीसी के अधिकारियों के अनुसार इन दिनों पावर प्लांट में वार्षिक मेंटेनेंस का काम चल रहा है. बुधवार की रात पावर प्लांट की 7 नंबर इकाई में काम चल रहा था, उसी समय बॉयलर का पाइप फट गया.

इस पाइप के फटने से दो इंजीनियर समेत आठ लोग गर्म राख की चपेट में आ कर झुलस गये.हादसे में झुलसने वाले सभी ठेका मज़दूर हैं, जो इंडवेल कंपनी के लिये काम करते हैं.

इन सभी घायलों को एनटीपीसी कोरबा के अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर के अपोलो अस्पताल के लिये रवाना किया गया है.

कोरबा शहर को छत्तीसगढ़ का पावर हब कहा जाता है. जहां एनटीपीसी के पावर प्लांट की सात इकाइयां हैं, जिनकी क्षमता 2600 मेगावॉट है. इस पावर प्लांट से पड़ोसी राज्य मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात के अलावा दमन द्वीव, गोवा और दादर नगर हवेली को विद्युत आपूर्ति की जाती है.

error: Content is protected !!