मिस्र में 14 आतंकवादी मारे गए
काहिरा | एजेंसी: मिस्र की सेना द्वारा उत्तर सिनाई इलाके में आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों पर की गई छापेमारी में कम से कम 14 आतंकवादी मारे गए.
सेना द्वारा सोमवार को जारी बयान में कहा गया कि तीन दिवसीय छापेमारी अभियान में 23 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया.
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, सेना के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, “शेख जुवैद व रफा शहरों में तीन दिवसीय छापेमारी अभियान में 14 आतंकवादी मारे गए.”
बयान में यह भी कहा गया कि कम से कम 11 गोदामों को अभियान के तहत नष्ट किया गया, जहां गाजा पट्टी को अवैध रूप से भेजे जाने वाली सामग्रियां इकट्ठा की जा रही थीं.
पुलिस और सशस्त्र बलों ने सिनाई में आतंवादियों के ठिकानों को नष्ट करने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाया था, जहां इस्लामी राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी की बर्खास्तगी के बाद से आतंकवादी पुलिस और सेना को निशाना बना रहे थे.