खेलछत्तीसगढ़

राष्ट्रीय किक बाक्सिंग में छत्तीसगढ़ को 9 पदक

रायपुर | अब्दुल असलम: भारतीय किक बाक्सिंग संघ तथा महाराष्ट्र किक बाक्सिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय कैडेट एवं सीनियर किक बाक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन शिव छत्रपति स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स पुणे में किया गया. छत्तीसगढ़ राज्य की टीम ने प्रतियोगिता में 9 पदक जीते.

प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की 25 टीमों ने 1068 खिलाडिय़ों 300 आफिशियल एवं 200 कोच मैनेजर ने हिस्सा लिया. छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों के 14 खिलाडिय़ों एवं 3 आफिशियल ने स्पर्धा में हिस्सा लिया.

किक बाक्सिंग एसोसिएशन आफ छत्तीसगढ़ के महासचिव तारकेश मिश्रा ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में जिले से सीनियर वर्ग में रेहाना फातिमा ने स्वर्ण पदक, राजेश कुमार तिवारी व विवेकानंद पटेल ने रजत पदक, राजेश बरेठ ने कास्य पदक तथा कैडेट वर्ग में सज्जाद आलम ने रजत पदक व हर्षित साहू ने रजत पदक तथा रिकेश नामबियार व आर्यन प्रताप सिंह ने कांस्य पदक एवं महेश देवांगन ने नेशनल रफरी का डिप्लोमा प्राप्त किया.

कांकेर से अमर पटेल ने कांस्य पदक प्राप्त किया. अन्य खिलाडिय़ों में से अग्निवेश श्रीवास्तव विक्रमादित्य राजपूत, आदित्य शर्मा, हरीश कोमरा का प्रदर्शन भी सराहनीय रहा. इस प्रकार जिले के किक बाक्सरों ने 1 स्वर्ण, 4 रजत एवं 3 कांस्य सहित कुल 8 पदक जीतकर जिले एवं राज्य का गौरव बढ़ाया.

उक्त प्रतियोगिता में तारकेश मिश्रा प्रमुख प्रशिक्षक अजीत शर्मा रेफरी के रूप में शामिल हुए. सभी खिलाडिय़ों ने जिलाधीश रजत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक रतनलाल डांगी से मुलाकात की. जिलाधीश एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी खिलाडिय़ों को मेडल पहनाकर उत्साहवर्धन किया.

खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के संरक्षक सुभाष राव चेयरमैन छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल, देवेंद्र पांडेय अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक बिलासपुर, किक बाक्सिंग एसोसिएशन ऑफ छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष छगन लाल मुंदड़ा, जिला किक बाक्सिंग संघ के अध्यक्ष हरीश परसाई, सहायक आयुक्त एसके दुबे, जिला शिक्षा अधिकारी श्री ओगरे, विकासखंड शिक्षा अधिकारी संदीप पांडेय, संजय अग्रवाल जिला ऑलंपिक एसोसिएशन सचिव सुरेश क्रिस्टोफर, खेल अधिकारी डीपी रात्रे, रामू पांडेय, आसिफ इकबाल एवं वरिष्ठ किक बाक्सिंग खिलाड़ी व खेल प्रेमियों ने शुभकामनाएं दी है. इस अवसर पर आकाश गुरूदीवान तथा अनेक खिलाड़ी उपस्थित थे.

error: Content is protected !!