जापान में भूकंप, सुनामी की चेतावनी
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: जापान में 6.9 तीव्रता का भूकंप आया है. जिसके बाद सुनामी की चेतावनी जारी कर दी गई है. जहां पर भूकंप आया है वह फुकुशिमा राज्य के नजदीक है. भूकंप का केंद्र फुकुशिमा से सत्तर किलोमीटर दूर ज़मीन से 11 किलोमीटर नीचे स्थित था.
गौरतलब है कि 2011 में आये विनाशकारी भूकंप के बाद आई सुनामी लहरों के कारण फुकुशिमा में परमाणु संयंत्र को भारी नुकसान हुआ था.
हालांकि अभी तक तापमान बढ़ने के संकेत नहीं है, ना ही दूसरे परमाणु संयंत्र में कोई अनियमितता दिखी है.
अभी तक किसी जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं आई है परन्तु इसके झटके टोक्यो तक महसूस किये गये. भूकंप स्थानीय समय के अनुसार मंगलवार की सुबह 6 बजे आया था.
उल्लेखनीय है कि जापान भूकंप के सबसे ज्यादा सेंसेटिव क्षेत्र में आता है. यह पेसिफिक रिंग ऑफ फायर में आता है. रिंग ऑफ फायर ऐसा इलाका है जहां कई कॉन्टिनेंटल के साथ ही ओशियनिक टेक्टॉनिक प्लेट्स भी हैं.
जब ये प्लेट्स आपस में टकराती हैं तो भूकंप आता है, सुनामी उठती है और ज्वालामुखी फटते हैं.
जापान के फुकुशिमा में 2011 में 9 तीव्रता का भूकंप आया था जिससे वहां के परमाणु संयंत्र को भारी नुकसान पहुंचा था.