ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में सोना और बॉक्साइट की 4 खदानों की होगी ई-नीलामी

रायपुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ में सोना और बॉक्साइट की चार खदानों की ई-नीलामी होगी.

इसमें जशपुर में सोने की दो खदानें व कबीरधाम में बॉक्साइट की दो खदानें शामिल हैं.

इसके लिए 30 जुलाई को ऑनलाइन पोर्टल पर निविदा आमंत्रण सूचना यानी एनआईटी जारी की जाएगी.

राज्य सरकार इन चारों बहुमूल्य खनिज ब्लॉकों के लिए आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से एमएसटीसी पोर्टल पर एनआईटी जारी करेगी.

प्रारंभिक सर्वेक्षण में भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण यानी जीएसआई ने सोना व बॉक्साइट की मौजूदगी की संभावना जताई है.

इन खदानों के आवंटन से राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की रॉयल्टी व अतिरिक्त राजस्व की प्राप्ति होगी.

राज्य में बहुमूल्य खनिज ब्लॉकों के ई-नीलामी के जरिए आवंटन के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

हाल ही में कोरबा के कटघोरा में लीथियम ब्लॉक का आवंटन ई-नीलामी के माध्यम से किया गया है.

इसके अलावा मार्च में बस्तर में डायमंड व सामरिक महत्व के रेयरअर्थ खनिज के तीन ब्लॉकों का भी एक्सप्लोरेशन लाइसेंस दिया गया है.

वहीं, प्रदेश में ग्रेफाइड, ग्लुकोनाइट, निकल, क्रोमियम पीजीई, गोल्ड के आठ अन्य ब्लॉक्स का भी आवंटन किया गया है.

खनिज अधिनियम में संशोधन

क्रिटिकल व सामरिक महत्व के खनिजों के अन्वेषण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने खनिज अधिनियम में संशोधन किया है.

इसके तहत आरईई, लीथियम, कॉपर, सिल्वर, डायमंड, गोल्ड व बाक्साइट सहित 29 खनिजों के अन्वेषण में निजी क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है.

इसके लिए इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से रिवर्स बिडिंग के आधार पर एक्सप्लोरेशन लाइसेंस आवंटन की व्यवस्था की गई है.

अन्वेषण के बाद उक्त ब्लॉक का खनिपट्टा के रूप में ई-नीलामी के माध्यम से फारवर्ड बिडिंग की जाएगी.

खनिप‌ट्टाधारी से प्राप्त प्रीमियम में ब्लॉक के एक्सप्लोरेशन लाइसेंसी होल्डर का शेयर रहेगा.

error: Content is protected !!