प्रसंगवश

जब 48 घंटे में बिका 4 टन सोना

नोटबंदी के बाद क्या-क्या हुआ? इसके कई दावें तथा प्रतिदावें हैं. इसके बाद भी बहुत कुछ दावें के साथ कहा जा सकता है क्योंकि इसी पुष्टि सरकारी एजेंसियां करती हैं. इसी तरह की एक खबर है कि 8 नवंबर को नोटबंदी के बाद केवल 48 घंटे में ही 4 टन सोना बिक गया था जिसकी कीमत 1,250 करोड़ रुपये की है. डायरेक्टरेट ऑफ सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस (DGCEI) के सर्वे में यह बात सामने आई है. अधिकारियों का दावा है कि 8 नवंबर को ही लगभग 2 टन सोना बेचा गया और इसमें बड़ी मात्रा में काले धन को सफेद कराने का काम किया गया.

सेंट्रल एक्साइज इंटेलिजेंस के आंकड़ों के मुताबिक नोटबंदी के बाद के 48 घंटों के भीतर देशभर में करीब 4 टन सोना बेचा गया. अंग्रेजी अखबार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी के अधिकारियों का दावा है कि करीब 2 टन सोना 8 नवंबर को ही बेचा गया.

* सरकारी एजेंसी के मुताबिक, दिल्ली के एक बड़े ज्वैलर ने 8 नवंबर की रात 700 से अधिक लोगों को 45 किलोग्राम सोना बेचा.

* इसी ज्वैलर की ठीक एक दिन पहले की ब्रिक्री महज 820 ग्राम सोने की थी.

* इसी दिन चेन्नई के ललिता ज्वैलर्स ने 200 किलो सोना बेचा जबकि इससे पहले दिन उसने केवल 40 ग्राम सोना ही बेचा था.

* जयपुर के लावत ज्वैलर का स्टॉक 7 नवंबर को 100 ग्राम था, जो कि 8 तारीख को 30 किलो हो गया.

* देशभर में सर्राफा कारोबारियों से पूछताछ के बाद 400 ज्वैलर्स द्वारा 20 करोड़ के टैक्स चोरी की बात सामने आई है.

* जांच पूरी होने तक यह आकड़ा 100 करोड़ तक भी पहुंच सकता है.

error: Content is protected !!