1800 करोड़ के ड्रग्स : तस्कर ने खुद को गोली मारी
मंदसौर| डेस्कः मध्यप्रदेश के मंदसौर में एक कथित ड्रग्स तस्कर ने खुद को गोली मार ली है.
पुलिस का कहना है कि कथित तस्कर शुक्रवार को पिस्टल लेकर थाने पहुंचा और पुलिस के सामने अपने पैर पर गोली चला दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.
ज्ञात हो कि भोपाल की एक फैक्ट्री में 6 अक्टूबर को 1814 करोड़ रुपये की ड्रग्स बरामद की गई थी.
उसी दिन पुलिस ने फैक्ट्री में काम कर रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है. मामले में मंदसौर के माल्या खेरखेड़ा निवासी हरीश आंजना को भी गिरफ्तार किया गया था.
पुलिस पूछताछ में हरीश ने हथुनिया निवासी प्रेमसुख पाटीदार का नाम भी बताया था.
उसने कहा था कि प्रेमसुख भी ड्रग्स की खरीद फरोख्त में शामिल था.
इसके बाद पुलिस उसकी तलाश में जुट गई थी.
पुलिस उसके छुपने के हर संभावित ठिकानों पर छापामार कार्रवाई कर रही थी.
पुलिस का कहना है कि शुक्रवार को प्रेमसुख पाटीदार अचानक दोपहर में मंदसौर के अफजलपुर थाने पहुंचा. पुलिस कुछ समझ पाती, उससे पहले ही उसने अपनी जेब से पिस्टल निकाला और अपने पैर पर गोली चला दी.
इस संबंध में एसपी अभिषेक आनंद का कहना है कि आरोपी ने संभवतः पुलिस पूछताछ से बचने के लिए ऐसा किया है.
वह एसीबी और अन्य एजेंसियों के निशाने पर था.
पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया है. इलाज के बाद उससे पूछताछ की जाएगी.