खेल

बेकहम ने फुटबॉल को किया बाय-बाय

लंदन: दुनिया के लोकप्रिय फुटबॉल खिलाड़ी डेविड बेकहम ने फुटबॉल को अलविदा करने की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि वे ताज़ा फुटबॉल के सत्र के बाद संन्यास ले लेंगे. 38 साल के डेविड बेकहम दुनिया के उन चर्चित फुटबॉलरों में शामिल हैं, जिन्होंने अपने तरीके से खेल को एक नई उंचाई दी है.

गौरतलब है कि डेविड बेकहम ने 14 साल की उम्र में मैनचेस्टर यूनाइटेड की ओर से खेलना शुरु किया और अब तक 398 मैचों में अपनी शानदार पारी खेली. मैनचेस्टर यूनाइटेड के अलावा उन्होंने रियाल मैड्रिड, एलए गैलेक्सी, एसी मिलान और पेरिस सेंट जर्मेन की ओर से भी फुटबॉल मैचों में हिस्सा लिया.

डेविड बेकहम ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मैच 1996 में इंग्लैंड की ओर से खेला था. बाद में 2000 से 2006 तक बेकहम ने इंग्लैंड के फुटबॉल टीम के कप्तान भी रहे. वे इंग्लैंड के अकेले खिलाड़ी हैं, जिन्होंने चार देशों में चैम्पियनशिप जीती है. उन्होंने आखिरी बार 2009 में इंग्लैंड की ओर से खेला था, जो उनका 115वाँ अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच था.

error: Content is protected !!