गरीब 50 दिन, अमीर 50% दें
नई दिल्ली | विशेष संवाददाता: सोशल मीडिया में #मोदी_को_वोट_queue_दिया ट्रेंड कर रहा है. नोटबंदी के अब एक माह होने को आ रहे हैं. अभी भी लोगों के पास नगदी की समस्या बनी हुई है. सोशल मीडिया पर लोग अपने गुस्से का इजहार कर रहें हैं. साथ ही #Salary_मिली_पैसे_नहीं ट्रेंड कर रहा है. और लोग इस पर ट्वीट कर रहे हैं.
फेसबुक पर उदय राज सिंह ने लिखा है “जो गरीब हैं वह 50 दिन दें, जो अमीर हैं वह 50% दें.”
ट्वीटर पर सलमान अबदी हैंडल से जियो द्वारा प्रधानमंत्री की तस्वीर का विज्ञापन में उपयोग करने पर तंज कसा गया है.
आपका धंधा अगर चल रहा हो मन्दा
व्यापार मे नही हो रहा विस्तार
तो PM से कराये प्रचार
मात्र 500#Salaryमिली_पैसे_नहीं #मोदी_को_वोट_Queue_दिया https://t.co/cGg4qbCFZb— Salman Abdi (@SalmanAabdi) 3 दिसंबर 2016
#मोदी_को_वोट_Queue_दिया
अब तो बीजेपी के कट्टर समर्थक भी कहने लगे…
सबसे बड़ी भूल,
कमल का फूल।@sanjaynirupam @tshamsi88 @digvijaya_28— Kamaluddin ansari (@kansari786631) 3 दिसंबर 2016
एक समीर अहमद ने फेसबुक पर सवाल किया है “सिनेमाघरों में तो ठीक है लेकिन आरएसएस के मुख्यालय और शाखा में राष्ट्रगान कब बजेगा?”