रायपुर

छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री नक्सल मुद्दे पर गंभीर नहीं-दीपक बैज

रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा है कि राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा नक्सल उन्मूलन और पुनर्वास को लेकर गंभीर नहीं हैं.गृहमंत्री को जनता भी गंभीरता से नहीं लेती. उन्हें केवल मीडिया में बने रहने का शौक है.

दीपक बैज आज पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि विजय शर्मा नए नए गृहमंत्री हैं. मीडिया में बने रहने का उनका शौक है. बार बार जगदलपुर जा रहे हैं. उससे आगे नहीं बढ़ पा रहे. मैंने उनको पीडिया का निमंत्रण दिया था, पर नहीं उनका कोई जवाब नहीं आया. मतलब गृहमंत्री जो कह रहे वही सही है.

दीपक बैज ने कहा कि जगदलपुर शहर के 5 स्टार होटल में बैठकर वो नक्सल मुद्दे पर सुझाव मांग रहे हैं. एसी कमरे में बैठे के सुझाव मांग रहे हैं. वो जगदलपुर से आगे बढ़ ही नहीं पा रहे थे. शायद वो पीडिया जाते तो उन्हें शायद सुझाव अच्छे आते.

दीपक बैज ने कहा कि 4 जून को देश में मोदी सरकार का अंत होगा. देश 10 साल से तानाशाही सोच और मनमानी करने वाली सरकार को बर्दाश्त कर रहे हैं. जनता को अब मौका मिला तो उन्होंने तानाशाही खत्म करने के लिए मतदान किया है. देश में ये दिन दीवाली से कम नहीं होगा.

error: Content is protected !!