छत्तीसगढ़ विशेषताज़ा खबर

छत्तीसगढ़ में हर दिन साइबर धोखाधड़ी के 50 मामले

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में हर दिन साइबर धोखाधड़ी के लगभग 50 मामले सामने आ रहे हैं.पिछले एक साल में साइबर धोखाधड़ी के 18,147 शिकायत दर्ज किए गये हैं.

गृह विभाग के अनुसार देश में वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में बड़ी संख्या साइबर अपराध से जुड़े हुए हैं.

हर दिन हज़ारों लोग इस साइबर धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं और लोगों की कई करोड़ की रकम डूब रही है.

हालांकि पिछले कुछ सालों में इन अपराधों पर अंकुश लगाने की कोशिश भी हो रही है. लेकिन साइबर धोखाधड़ी का दायरा भी बढ़ता जा रहा है.

पिछले साल 1 जनवरी से 31 दिसंबर तक देश में साइबर धोखाधड़ी के 11 लाख 28 हज़ार 255 मामले सामने आए.
इनमें सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में 1,97,546 मामले, महाराष्ट्र में 1,25,153 मामले और गुजरात में 1,21,701 मामले सामने आए.

छत्तीसगढ़ में दर्ज ऐसे मामलों की संख्या 18,147 है. इनमें से फिलहाल 5056 शिकायतों को होल्ड पर रखा गया है.

गृह विभाग के अनुसार साइबर धोखाधड़ी से संबंधित मामलों से निपटने के लिए राज्य में विशेष थाने बनाए गए हैं और ऐसे मामलों में विशेषज्ञता के लिए पुलिस को विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है.

error: Content is protected !!